Breaking Kashi

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने जारी की वाराणसी में नई गाइडलाइन्‍स, पाबंदी बढ़ी, कई सार्वजनिक जगह हुए बंद, देखे आदेश 👇

 वाराणसी न्यूज - जि‍लाधि‍कारी का आदेश 

'नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को भारत में महामारी घोषित किया गया है। वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण पुनः तेजी से बढ़ रहा है तथा जनपद वाराणसी में कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या प्रतिदिन से अधिक हो रही है। साथ ही जनपद वाराणसी में कोरोना से संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या 1000 से ऊपर हो गयी है।
बच्‍चों, बूढ़ों और रोगि‍यों का बाहर नि‍कलना मना
जनपद वाराणसी में कक्षा 10 तक के बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के जो लोग कोमोर्बिडीटी है, या टी०वी०, हृदय से सम्बन्धित रोग, या अन्य किसी गम्भीर बीमारी से ग्रसित हैं, या जो पूर्व में कोरोना से संकमित हो चुके हैं, ऐसे लोगों का घर से बाहर किसी आकस्मिक परिस्थिति के बिना निकलना प्रतिबंधित किया जाता है।





नाइट कफर्यू के उल्‍लंघन पर होगी कार्रवाई
जनपद में रात्रि कालीन कर्फयू रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक लागू रहेगा। रात्रि 10.00 बजे के उपरान्त बिना किसी आकस्मिक कारण के घर से बाहर निकलने पर महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
फि‍र से चलेंगी केवल ऑनलाइन क्‍लासें
जनपद वाराणसी में कक्षा 10 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों एवं यू०पी० बोर्ड / सी०बी०एस०ई० बोर्ड / आई०सी०एस०ई० बोर्ड के अन्तर्गत संचालित समस्त विद्यालयों को विद्यार्थियों हेतु दिनांक 16-01-2022 तक बन्द किया जाता है। इन विद्यालयों में ऑन लाइन कक्षा संचालन की स्वतंत्रता रहेगी।